लातेहार। अयोध्या स्थित श्री रामलला मंदिर के दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर हेरहंज बस स्टैंड स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में गुरुवार की शाम दीपोत्सव कर महाआरती का आयोजन किया गया. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. श्री राम जानकी मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. रामलला मंदिर के दूसरी वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव के दौरान लोगो में काफी उत्साह देखा गया. बच्चे,बुजुर्ग युवा सभी ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई. ध्वनिविस्तारक यंत्र से अयोध्याराम दरबार की जय,जय श्री राम,जय हनुमान,धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो,प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो के जयकारे से पुरा गांव गुंजायमान हो गया. मौक़े पर मंदिर के पुजारी मिथलेश पांडेय, रूपेंद्र जायसवाल,विजय शंकर प्रसाद, प्रमोद जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे.