लातेहार
कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण

लातेहार। कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान के बीच बाल विकास परियोजना के द्वारा उपलब्ध कराये गये स्वेटर का वितरण चंदवा प्रखंड के कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया. कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, सेविका सुषमा वैद्य ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया, स्वेटर के प्राप्त होने से बच्चों को ठंढ से राहत मिलेगी.
आंगनबाड़ी सेविका सुषमा वैद्य ने बताया कि केंद्र में कुल 35 बच्चे नामांकित हैं इन सभी नामांकित बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिए गए हैं. ठंड के मौसम में बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अभिभावकों से विशेष अपील की कि मौसम में हो रही लगातार गिरावट को देखते हुए वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही केंद्र भेजें ताकि वे स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें.
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. स्वेटर वितरण के अवसर पर केंद्र की सहायिका मनीषा देवी, मेहरून बीवी, सीतल देवी, सुनीता देवी, ललीता देवी, जसीना बीवी, रुबी बीवी, आसमीना खातुन, फरजाना खातुन, हलीमा बीवी, हमीमा बीवी, अरमाना खातून, तनुजा खातुन, परतीमा देवी, नमीना देवी, राजीता देवी, उषा देवी, लक्षमी देवी, रुबी देवी, बसंती देवी, सुषमा देवी, काजल देवी, सुलेखा देवी, आरती देवी, अ़जली देवी, रेनु देवी, छाया देवी, नीतु देवी, समेत कई अभिभावक उपस्थित थे.




