लातेहार
जिला परिषद सदस्य ने डीएसई पर लगाया भयादोहन कर राशि वसूलन का आरोप

लातेहार। मनिका प्रखंड के जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) गौतम कुमार साहू पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. रविवार को उन्होने स्थानीय परिषदन भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर डीएसई पर प्रमोशन, ट्रांसफर, पोस्टिंग, वेतन संधारण और नवनियुक्त सहायक आचार्यों की पदस्थापना के नाम पर नाजायज राशि की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. उन्होने आरोप लगाया कि गोपनीय शाखा में कार्यरत दो शिक्षकों राजीव कुमार और संतोष पांडेय के माध्यम से राशि की वसूली की जाती है.
आरोप है कि इन दोनो के द्वारा शिक्षकों से नियमित रूप से पैसे वसूलने का दबाव बनाया जाता है. जो शिक्षक पैसे देने से मना करते हैं, उनके स्कूल की मनमाने ढंग से जांच कर उनका वेतन रोक दिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य विद्यालय सिंजो के शिक्षक मनोज कुमार का तीन महीने से वेतन रोक दिया गया है क्योंकि उन्होंने अवैध राशि देने से इंकार कर दिया था. बलवंत सिंह ने आगे कहा कि 72 प्राथमिक शिक्षकों को अपर प्राइमरी में प्रमोशन मिला है. उन्होने आरोप लगाया कि प्रति शिक्षक लगभग 80 हजार रुपये की वसूली की गई है. श्री सिंह का दावा है कि पिछले कुछ महीनों में डीएसई कार्यालय के माध्यम से लगभग तीन करोड़ रुपये की अवैध उगाही की गई है.
सभी आरोप निराधार: डीएसई
इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू ने जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य किस मामले को आधार बनाकर आरोप लगा रहे हैं, उनका इन आरोपों से किसी प्रकार का संबंध है. डीएसई साहू ने स्पष्ट कहा कि विभागीय कार्यवाही पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुरूप की जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक मनोज कुमार का वेतन विभाग द्वारा न तो बिना कारण रोका गया है और न ही किसी तरह की अवैध वसूली की वजह से. शिक्षक मनोज कुमार पर गंभीर आरोप के बाद कारवाई की गई है. डीएसई ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रमोशन और स्थापना से संबंधित सभी कार्य निर्धारित नियमावली और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार किए जाते हैं.




