लातेहार। राज्य सरकार के निर्देश पर एक से 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर लातेहार जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के तहत सघन वाहन जांच के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैंं.सड़क सुरक्षा माह के 20 वें दिन जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जिले के विभिन्न दुपहिया वाहनों के विक्रेता व शो रूम के संचालक व कर्मचारियों के साथ एक बैठक की.

