lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

शिक्षा समाज के विकास के लिए जरूरी: विधायक

Latehar Education is essential for the development of society: MLA

लातेहार। सदर प्रखंड के परसही पंचायत के जलता और नावागढ़ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है. एक सभ्य और समृद्ध समाज के निर्माण शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है. शिक्षा से ही एक अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है. झारखंड सरकार का का प्रयास है कि शिक्षा से जुड़ी हर जरूरतों को मुहैया कराया जाय. जब तक बच्चों को बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं की जाएगी, तब तक बच्चों का सर्वांगिक विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा किबच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लातेहार जिला को अग्रणी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी व्यक्ति को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. मौके पर पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष गूंजर उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य रीता देवी, ग्राम प्रधान बीरबल उरांव, अफरोज आलम, मोती उरांव, अरुण यादव, हसमत अंसारी, रबिंद्र राम, पिंटू सिंह, वाजिद अंसारी, इमरान अंसारी, प्राचार्य आशीष पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button