लातेहार
एकल अभियान संस्कारयुक्त समाज का निर्माण कर रहा है: विधायक


लातेहार। शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में एकल अभियान, दक्षिण झारखंड संभाग का सात दिवसीय क्षमता विकास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 19 अगस्त को इसका शुभारंभ किया गया था. गुरूवार को क्षमता विकास वर्ग के तीसरे दिन के चौथे सत्र में लातेहार विधायक प्रकाश राम ने भाग लिया. उन्होने अपने संबोधन में एकल अभियान के कार्यों की सराहना की. उन्होने इसे समाज के लिए एक बहुत बड़ा शस्त्र बताया.

कहा कि एकल अभियान संस्कारयुक्त समाज का निर्माण कर रहा है. उन्होने कहा कि एकल अभियान एक सामाजिक और शैक्षिक अभियान है्. यह भारत में आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. उन्होने एकल अभियान को हर संभव मदद करने की बात कही. मौके पर अंचल समिति के रमेश प्रसाद गुप्ता ने एकल अभियान के कार्यों की जानकारी दी.

जबकि अंचल अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने कहा कि एकल अभियान का उदेश्य ग्रामीण परिवेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना है. उन्होने कहा कि बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है. यह स्वस्थ्य, उन्नत व समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में उठाया गया एक कदम है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार, केंद्रीय ई शिक्षा प्रमुख रंजन बाग, संभाग अभियान प्रमुख राजनाथ उरांव, राहुल, अर्जुन, महेंद्र, फिरमोहन एवं 12 जिलों से आए हुए स्वयंसेवक मौजूद थे.




