लातेहार। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, (सीएम एसओई) लातेहार में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा आगामी 10 मार्च को आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी. उन्होने बताया कि कक्षा छह से नौ तक के लिए नामांकन लिया जायेगा. आवेदन ई-विद्यावाहिनी पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि कक्षा छह में 80, कक्षा सात में 07, कक्षा आठ में 02 और कक्षा नौ में कुल 41 छात्रों का नामाकंन किया जायेगा. उन्होने बताया कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 22 जनवरी से 16 फरवरी तक निर्धारित की गयी है. जबकि आवेदकों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी 24 फरवरी को होगी. परीक्षा 10 मार्च को ली जायेगी. जबकि और फर्स्ट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 18 मार्च को किया जायेगा. 18 मार्च से 27 मार्च तक चयनित छात्रों का नामांकन किया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 8404916332 और 9431785955 पर सपंर्क किया जा सकता है.