लातेहार
किसानों का अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन शुरू
Farmers' indefinite Jal Samadhi Satyagraha movement begins

-
टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण चालु कराने समेत कर रहे हैं कई मांग.
लातेहार। किसानों ने अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है. टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण कार्य चालू कराने समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने चंदवा के चटुआग डैम के पानी में दो घंटे खड़े होकर महिला और पुरुष किसानों ने की आंदोलन किया. किसान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का फोटो और मांगों से संबंधित पोस्टर लेकर जल समाधि सत्याग्रह किया.
आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने चेतावनी दी है कि अगर फ्लाई ओवरब्रिज व बंद पड़े फुट ब्रिज का कार्य जल्द शुरू नहीं की जाती है तो किसान जल समाधि लेने पर मजबूर हो जाएंगे और इसकी जिम्मेदारी केंद्र तथा राज्य सरकार की होगी. उन्होंने आगे कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चार वर्ष पूर्व ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा. शामिल महिला किसान मानती देवी और रानो देवी ने कहा सरकार हमारी मांगों को नही सुन रही है इसीलिए हम जल समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं.
फ्लाई ओवरब्रिज के नहीं रहने से महिलाओं को परेशानी होती है. फाटक जाम पर सड़क में ही महिलाओं की डिलीवरी के समय अस्पताल पहु़च ही नहीं पा रही है. हमेशा रेल फाटक बंद रहता है. कई बार एंबुलेंस फंस गई है और रोगी की जान तक चली गई है. उन्होंने जमीन का मुआवजा का फिर से मुल्यांकन करने की मांग की. कहा कि इस समय सरकार ने जो मुआवजा राशि तय की है वह न्याय संगत नहीं है हमे बढ़ा कर मुआवजा चाहिए.





