लातेहार
गोदाम में आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान


लातेहार। शहर के करकट मुहल्ला में एक गोदाम में आग लग जाने से लाखों रूपये की संपति का नुकसान होने का आंकलन है. बताया जाता है कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी थी. गोदाम कन्हाई सोनी पिता रामलाल सोनी का था. कन्हाई प्रसाद अमूल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इस अगलगी में उनके गोदाम में रखा दो डीप फ्रीजर पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया.
फ्रीजर में रखा सारा माल जल गया. इसके अलावा गोदाम में रखा अन्य सामान भी जल कर नष्ट हो गया. रात्रि में पीसीआर वैन पेट्रोलिंग के दौरान आग को देखा और इसकी सूचना गोदाम मालिक व फायर बिग्रेड को दी. कन्हाई सोनी ने बताया कि इस अगलगी में तकरीबन एक से डेढ़ लाख रूपये का नुकसान हो गया. उन्होने बताया कि आग मे गोदाम की खपरैल छत भी जल कर नष्ट हो गया है.