lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

डीवीसी के तुबेद कोयला खान में सुरक्षा सप्ताह के तहत झंडोतोलन किया गया

लातेहार। दामोदर घाटी निगम ( डीवीस) के तुबेद कोयला खान में सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोतोलन कर किया गया. उप महाप्रबंधक (खनन) एवं खान सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद सबों ने खान सुरक्षा के लिए सामुहिक रूप से शपथ लिया. उन्‍होने कार्य के दौरान सभी सुरक्षा नियमों एवं मानकों का पालन करने और किसी भी प्रकार की असुरक्षित स्थिति की तुरंत सूचना देने की प्रतिज्ञा ली. श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह हमें यह स्मरण कराता है कि उत्पादन से पहले मानव जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) डॉ. ए. लकडा, वरीय प्रबंधक (यांत्रिक) अरविन्द कुमार, वरीय प्रबंधक (खनन) एसडी. सिंह, प्रबंधक (यांत्रिक), शैलेन्द्र कुमार,  प्रबंधक (यांत्रिक) अमित चक्रपाणि, प्रबंधक (खनन) प्रातीक लामा,  सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) शशांक शेखर, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) फैजल नवाज व हलधर कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Advertisement

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करना था. झंडोतोलन कार्यक्रम का समापन तुबेद कोयला खान में शुन्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी मिलकर प्रयास करने के संकल्‍प के साथ हुआ.

Advertisement
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button