लातेहार
उपलब्धि: एसओई, झारखंड के टॉप 21 में लातेहार की चार छात्रायें शामिल
अन्वेशा सिंह ने हासिल किया झारखंड में तीसरा स्थान


आशीष टैगोर
जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार की बात बात करें तो यहां की चार छात्राओं ने झारखंड के एसओई विद्यालयों के टॉप 21 छात्रों मे अपना स्थान बनाया है. इनमें एक छात्रा अन्वेशा सिंह है, जिसने एसओई, झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद अनुष्का कुमारी ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर 10 वां, स्वेताभ रानी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर 15 वां और कंचन कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर 21 वां स्थान प्राप्त किया है.

