लातेहार
नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर 22 को

लातेहार। जिला अंधापन नियंत्रण समिति, लातेहार एवं जीवन ज्योति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 मार्च को रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मननचोटाग स्थित आदिम जनजातीय अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद जाँच, ऑपरेशन, लेंस, चश्मा, दवाई एवं खिचड़ी की सुविधा प्रदान की जायेगी.
रजिस्ट्रेशन के लिए 8294206399 व 87092 40985 पर संपर्क किया जा सकता है. मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड साथ लाने की अपील की गयी है. बीपी व शुगर तथा अन्य कोई बीमारी हो तो उसकी जांच स्वयं करा कर आने की अपील की गयी है. मरीजों को अपने साथ अपना दो फोटो और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है. जांच के लिए 10 बजे से स्टेशन रोड में स्थित आदिम जनजाति अस्पताल (कल्याण हॉस्पिटल) आना आवश्यक है. 