लातेहार
गायत्री माता अखंड ज्योति रथ का लातेहार में किया गया भव्य स्वागत


लातेहार। गुरु माता भगवती के जन्म शताब्दी के अवसर पर निकाली गयी अखंड ज्योति रथ रविवार को लातेहार पहुची. हरिद्वार से आये इस रथ का नगर भ्रमण किया गया. लातेहार शहर के विभिन्न जगहों में रथ का स्वागत किया गया. मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि शिव कुमार गारैथ ने इस रथ की महत्वों को बताया.

