लातेहार
सेवा कार्यकाल में अपार सहयोग और सम्मान मिला: मागा राम


मनिका एसबीआई शाखा मे विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
मौके पर शाखा प्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि नौकरी में रिटायर होना एक सामान्य प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया से सभी नौकरी करने वालों को गुजरना पड़ता है. उन्होंने उनके उतम स्वास्थ्य की कामना की. कार्यक्रम मे रिटायर के बाद मागा राम ने कहा लातेहार जिले मे नौकरी कार्यकाल मे जो सहयोग और सम्मान बैंक के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा मिला है, उसे वे कभी नहीं भूल सकते है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग और यहां की यादें हमेशा उनकी स्मृति में रहेगा.
मौके पर अन्य बैंक के पदाधिकारी और कर्मियों ने भी उनके व्यवहार और कार्यकुशलता की सराहना की. कहा कि ग्राहकों का कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता मे शामिल रहा है. बताते चले कि वे इसके पूर्व लातेहार एसबीआई में भी सात वर्षों तक कार्यरत थे.
मौके पर दुर्गा दास नायक, अंजनी कुमार ठाकुर, विवेक सिन्हा, राजेश नायक, अलका, सुदीप्त लकड़ा, मनोहर कुमार उर्फ डोली, गोपाल प्रसाद समेत लातेहार के कई लोगो उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.