लातेहार
लातेहार को ले कर मेरी नकारात्मक अवधारणा थी: डा चौरसिया
नये जिला पशुपालन पदाधिकारी ने योगदान दिया


लातेहार। जिला पशुपालन पदाधिकारी के रूप में डॉ. सुषमा परधिया ने शनिवार को यहां योगदान दिया है. उन्होने निवर्तमान जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवनाथ चौरसिया से पदभार ग्रहण किया. डा चौरसिया ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. परधिया ने विभागीय कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. डॉ परधिया ने कहा कि जिले में पशुपालकों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण अभियान एवं डेयरी विकास को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे विभाग की योजनाओं का लाभ लें और अपने पशुधन को स्वास्थ्य व पोषणयुक्त बनाएं. इस मौके पर विभाग के अन्य कर्मी एवं ग्रामीण पशुपालक भी उपस्थित थे. विभागीय कर्मियों ने नई पदाधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया.




