लातेहार
अगर खाते में नहीं गयी है मईंयां सम्मान योजना की राशि तो क्या करना होगा, जरूर पढ़ें
मुख्यमंत्री मइंयां सम्मान योजना को ले कर प्रखंड कार्यालय में महिलाओं की भीड़

लातेहार। मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं की भीड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उमड़ पड़ी है. खास कर जब होली के मौक पर झारखंड सरकार के द्वारा एक साथ तीन महीने के साढ़े सात हजार रूपये महिलाओं के खाते में डाले गये तो महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं जिन महिलाओं को योजना की राशि नहीं मिली, उनकी होली फीकी रह गयी.
विज्ञापन
ऐसी महिलाओं को डर है कि कहीं उनका नाम इस योजना से कट तो नहीं गया. यही कारण है कि ऐसी महिलायें रोज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच रही हैं और अपने खाता की जानकारी ले रही है. कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें एक बार भी इस योजना के तहत राशि उनके खाते में नहीं भेजी गयी है.
वहीं कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें शुरू में महिला सम्मान योजना का पैसा मिला, लेकिन दूसरे माह से खाता में पैसा नहीं आया. कई महिलाओं ने तो ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन हार्ड कॉपी जमा नहीं हुई थी. वे हार्ड कॉपी जमा कर अपडेट कराने पहुंची थीं. वहीं कई महिलाएं आवेदन में त्रुटि ठीक कराने पहुंची थीं.
विज्ञापन 
बीडीओ के नाम दे सकती हैं आवेदन
इधर, प्रखंड सह अंचल कार्यालय से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमे यह बताया गया कि अगर किसी ग्रामीण महिला के बैंक खाते में एक बार भी मुख्यमंंत्री मईंयां सम्मान योजना का पैसा गया और बाद में पैसा नहीं जा रहा है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक आवेदन दे सकती हैं. आवेदन में घोषणा पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक एवं पहचान पत्र की छाया प्रति सलग्न करना होगा. आवेदन को मुखिया या पंचायत सेवक से अनुशंसा कराना होगा.



