लातेहार
मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन को ले कर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ


लातेहार। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (उद्यान प्रभाग) के तत्वाधान में 24 मार्च को न्यू टाऊन हॉल में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एनबीएचएम) योजना के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय मधुमक्खी पालन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला सहकारिता पदाधिकारी जागमणि टोपनो, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला भूमि सरंक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
