लातेहार
रेलवे प्लेटफार्म में नुक्कड़ नाटक से रेल यातायात सुरक्षा की जानकारी दी

लातेहार। बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के निर्देश पर लातेहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में नुक्कड़ नाटक मंडली ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे यातायात सुरक्षा की जानकारी दी. मंडली के कलाकारों ने रेल में यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ जैसे गैस सिलिंडर, स्टोव या चूल्हा आदि ले कर यात्रा नहीं करने की बात कही. कहा ऐसा करने से ट्रेन में आग लग सकती है और जानमाल की क्षति हो सकती है.
उन्होने ट्रेन में सफर के दौरान सिगरेट नहीं पीने की बात कही.कलाकारों ने मानव रहित समपार फाटक में कई बातों का ध्यान रखने की अपील की. उन्होने समपार फाटक में रूकने, तैनात गेट मित्र की सलाह को अवश्य मानने, दोनो तरफ देखने और यह सुनिश्चत होने के बाद कि दोनो ओर से कोई ट्रेन नहीं आ रही है, उसके बााद समपार फाटक क्रास करने की बात बतायी.
फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने की अपील की. कहा कि ऐसा करने से ट्रेन आने की आवाज कानों तक नहीं पहुंचेगी. मानव युक्त समपार फाटक बंद रहने पर इंतजार करने और जब फाटक खुले तभी क्रास करने की बात कही. कहा कि आपके परिजन घर पर आपका इंतजार कर रहे हैं, उनके पास कोई दुखद खबर नहीं पहुंचे, यह सुनिश्चित करना आपका दायित्व है.
इस दौरान काफी संख्या में दर्शकों ने नुक्कड़ नाटक देखा और रेल यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया. लोगों ने कहा कि यह नुक्कड़ नाटक काफी उपयोगी साबित हुआ और लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथों में ही है.
-
उज्जवल महलका, रेलवे स्टेशन लातेहार की रिर्पोट



