


लातेहार। भूमि विवाद के एक मामले में डिक्री पारित होने के बाद राजू प्रसाद हलवाई के द्वारा दायर इजराय वाद 01/ 2019 की सुनवाई के उपरांत सिविल जज प्रणव कुमार की अदालत ने दखलदहानी करने का आदेश पारित किया था। उक्त आदेश के आलोक में डिक्री होल्डर राजू प्रसाद हलवाई के द्वारा दखल का खर्च नजारत में जमा कराया गया था।
राशि जमा होने के बाद शुक्रवार को दंडाधिकारी की उपस्थिति में शहर के पुरानी बस स्टैंड के पास स्थित भूमि जिस पर उपहार स्वीट नामक होटल कायम है। ढोल नगाड़े के साथ इश्तिहार कर खाली कराया गया।
वर्ष 2008 से दो भाइयों राजू प्रसाद हवाई एवं अशोक प्रसाद हलवाई के बीच टाइटल का मामला न्यायालय में चल रहा था। ढोल नगाड़ा बजते ही दखल स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
डिक्री होल्डर पवन कुमार और आशीष कुमार ने कहा की वर्षों की लड़ाई के बाद आज उन्हें न्याय मिली है ।