लातेहार
राष्ट्रीय एकता दिवस पर बीएस कॉलेज में याद किये गये लौह पुरूष


उन्होने इस बात पर विशेष जोर दिया कि भारत सरकार ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान को स्वीकार करते हुए उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. यह दिवस हमें सरदार पटेल के आदर्शों और सिद्धांतों को याद दिलाता है. उन्होने भारत को एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
प्राचार्य ने आगे कहा कि सरदार पटेल का जीवन और उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, विशेष कर युवाओं के लिए, ताकि वे देश की एकता और अंखडता को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध रहें. एनएसएस के नोडल अधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश के विभिन्न रियासतों को एकजुट कर भारतीय संघ में एकीकृत करके अखंड भारत का निर्माण किया. यह सरदार पटेल के दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है.
मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो नरेंश चंद्र पांडेय समेंत अन्य व्याख्याता, कर्मचारी व एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद थे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी और एकता मार्च निकाली गयी.