cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

जैक 10 वीं का रिजल्‍ट जारी, लातेहार का प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर

  • पूरे प्रदेश में लातेहार का चौथा स्‍थान

  • प्रोजेक्‍ट उच्‍च विद्यालय बारियातू की नेहा रानी  बनी जिला टाॅपर

  • टॉप टेन में सरस्‍वती विद्या मंदिर लातेहार के नौ छात्र

  • जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी शुभकामनायें

आशीष टैगोर

लातेहार। झारखंड अधिवद्य परिषद ने 27 मई को 10 वीं बोर्ड का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. लातेहार जिले का रिजल्‍ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है. पिछले साल लातेहार जिले का रिजल्‍ट 93.259 प्रतिशत रहा था. जबकि इस वर्ष लातेहार जिले का‍ रिजल्‍ट 96.268 प्रतिशत दर्ज किया है. बता दें कि इस वर्ष लातेहार जिले में कुल 11187 परीक्षार्थियों ने अपना निबंधन कराया था. जिसमें से कुल 11122 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें से 10707 परीक्षार्थी उर्तीण हुए हैं. इनमें प्रथम श्रेणी में 5688, द्वितीय श्रेणी में 4683 और तृतीय श्रेणी में कुल 336 परीक्षार्थी उर्तीण हुए हैं.

पूरे प्रदेश में लातेहार का चौथा स्‍थान रहा

पूरे प्रदेश में जैक 10 वीं बोर्ड के रिजल्‍ट के मामलें में लातेहार जिले का चौथा स्‍थान रहा है. लातेहार जिले के 96.268 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की. जबकि प्रदेश में पहले स्‍थान में कोडरमा ( 97.83), पाकुर ( 96.83) और जामताड़ा ( 96.33) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान पर रहे.

बारियातू की नेहा रानी बनी जिला टॉपर

जैक 10 वीं की बोर्ड 2025 की परीक्षा में प्रोजेक्‍ट उच्‍च विद्यालय बारियातू की नेहा रानी सर्वाधकि 96.6 प्रतिशत अंक ला कर जिला टॉपर बनी है. जबकि प्रो उच्‍च विद्यालय सासंग की आलिया तब्‍बसूम ने 96.4 प्रतिशत अंक ला कर दूसरा और उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय बालुमाथ के बुलबुल ने 96.2 अंक ला कर तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया. सरस्‍वती विद्या मंदिर, लातेहार की कुमारी कोमल सिंह ने 96 प्रतिशत, उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय सरइडीह बरवाडीह की चंदा कुमारी ने 95.2,प्रोजेक्‍ट बालिका उच्‍च विद्यालय बालुमाथ की श्रुति ने 95, सरस्‍वती विद्या मंदिर लातेहार की प्राची गुप्‍ता ने 95, शौर्य राज ने 94.8, हामिया खातून ने 94.8 व शीतल कुमारी ने 94.8, प्रोजक्‍ट हाई स्‍कूल सांसग की सिंपी कुमारी ने 96.6, लातेहार सरस्‍वती विद्या मंदिर के दीपा रानी ने 94.6, श्रेया कुमारी ने 94.6, कृष राज ने 94.2 व माही कुमारी ने 94.2, उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय हेरहंज के नमन कुमार व सरस्‍वती विद्या मंदिर के दिव्‍य सिंह ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्रों को बधाई दी

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने जैक 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी छात्र व छात्रों को शुभकामनायें दी है. उन्‍होने एक लक्ष्‍य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सलाह दी. कहा कि सफलता को कोई शॉर्टकट नहीं है. परिश्रम के बिना सफलता नहीं मिलती है. उन्‍होने मन लगा कर पढ़ने की बात कही. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम पर उन्‍होने कहा कि यह सामुहिक प्रयास का ही परिणाम है. सरकार के स्‍तर से भी विद्यालयों में गुणवत्तायुक्‍त शिक्षा के लिए हर प्रकार के संसाधन उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button