लातेहार
झारखंड बंद का लातेहार में भी असर, सड़क साढ़े तीन घंटे तक जाम रहा


इस दौरान तकरीबन 3:30 घंटे तक सड़़क जाम रहा. सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया बाद में तकरीबन साढ़े तीन घंटे बाद जाम हटाया गया. इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ. प्रदर्शनकारी रांची के सिमरटोली के पास बन रहे रैंप को हटाने की मांग कर रहे थे.
बालेश्वर उरांव ने कहा कि सिमर टोली के पास रैंप हटाने को लेकर आदिवासी समाज के द्वारा लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ आदिवासियों का वोट लेते हैं लेकिन उन्हें आदिवासियों के हितों से कोई लेना देना नहीं है.उन्होने राज्य में पैसा कानून लागू करने की मांग की और कहा कि जब तक यह कानून लागू नहीं होगा आदिवासियों का विकास नहीं होगा. बिना ग्राम सभा की अनुमति के आदिवासियों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है और कोलिरियां खुल रही है.
प्रदर्शनकारियों ने पांचवीं अनुसूची का पालन, ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार, सरना धर्म कोड, आदिवादियों जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक समेत कुल 10 मांगें रखीं. विरोध प्रदर्शन करने वालों में रोशन कुमार भगत, राजीव उरांव, रामलाल उरांव, और बेणेश्वर उरांव, सहदेव उरांव, इंद्रजीत उरांव, रामदेव उरांव, सोमर उरांव, ललिता देवी, बिना उरांव, धनेश्वरी देवी, संजू उरांव, शोभा उरांव, शांति उरांव, मुनिया देवी, लालमणि देवी, मीना देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.