
लातेहार। झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा लातेहार की एक बैठक जिला अध्यक्ष उदित पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह मौजूद थे. उन्होने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के कई राज्यों में एसीपी और एमएसीपी का लाभ चौकीदारों को मिल गया है. लेकिन लातेहार एक ऐसा जिला है, जहां अभी तक यह लाभ चौकीदारों को नहीं मिला है.







