लातेहार। जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी शैक्षणिक भ्रमण हेतु केरल गयी हैं. केरल में 17 मार्च से तीन दिवसीय आवासीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूनम देवी 16 मार्च को रांची से केरल के लिए रवाना हुई हैं.
विज्ञापन
इस तीन दिवसीय आवासीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में झारखंड के राँची, खूँटी, गुमला, लोहरदग्गा, बोकारो, रामगढ़, धनबाद, कोडरमा, हज़ारीबाग, दक्षिणी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, लातेहार, गढ़वा, गोड्डा, साहेबगंज और पाकुड़ के जिला परिषद अध्यक्ष भाग ले रहे हैं. केरल के इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन (KILA) यह आवासीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया जा रहा है. जिप
विज्ञापन
अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि केरल के पंचायती व्यवस्था से रूबरू होगें. भ्रमण टीम केरल के एक ग्राम पंचायत और एक जिला परिषद का दौरा कर फंंड, फंक्शन और फंक्शनरीज के बारे में अधिक जानकारी री प्राप्त करेगें और उसे झारखंड में लागू करने के लिए अपना मतामत देगें. श्रीमती देवी ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी होगा. हमें यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. लोगों से संवाद करने एवं उनके कार्यशैली से अवगत होने का मौका मिलेगा.