cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

जेजेएमपी एरिया कमांडर मुरारी भुइंया उर्फ छोटू जी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल

मयंक विश्‍वकर्मा, बरवाडीह

लातेहार।  लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यह सफलता पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली इनपुट पर पर मिली है. जिले की छिपादोहर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटिया जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां उर्फ छोटू जी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. छ‍िपादोहर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने दी.

Advertisement

उन्‍होने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कटिया जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी एकत्रित होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित छापामारी टीम के कटिया जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस को देख कर एक जगह मौजूद कई लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक उग्रवादी को धर दबोचा. शेष उग्रवादी जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. पूछताछ में गिरफ्तार उग्रवादी ने अपने आप को जेजेएमपी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर मुरारी भुइंया उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू (35), पिता स्व जगदीश भुइंया बताया. वह बसरिया कला, थाना चैनपुर, जिला पलामू का रहने वाला है.

Advertisement

छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी ने बताया कि भागने वालों में जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह, विजय यादव व ध्रुव राम उर्फ ध्रुव जी के अलावा संगठन के कैडर सदस्य बूतरू भुइंया उर्फ छोटू है. उसने बताया कि भागने के दौरान उसने अपना हथियार बूतरू भुइंया उर्फ छोटू को दे दिया था. उसने यह भी बताया की जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर अपने दस्ता के साथ मिलकर लातेहार एवं पलामू जिला के  ठेकेदारों एवं व्यवसायियों से लेवी वसूली, आगजनी, फायरिंग एवं हत्या की घटना का अंजाम देते हैं.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

इस मामले में छिपादोहर थाना में थाना कांड संख्या – 04/24, दिनांक 6/02/2024, बीएनएस की धारा – 15(1–बी) ए/26(2)/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापामारी दल में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, आईएनएसपी सुभाष दास 05 पलामू सीआरपीएफ, एसआई रितेश कुमार, एसआई विकाशेंदु त्रिपाठी, आईआरबी–04 सैट एवं छिपादोहर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ भरत राम, सर्किल इस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट याद राम बुनकर, डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार व इंस्पेक्टर सुभाष दास समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

दो मुठभेड़ में भी था शामिल

छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार उग्रवादी से बल से पूछताछ के दौरान बताया की वह लातेहार के बोकाखांड़ एवं हेजहंज में पुलिस के साथ हुवे मुठभेड़ में शामिल था.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button