लातेहार
घाटशिला उप चुनाव में झामुमो की ऐतिहासिक जीत होगी: बैद्यनाथ राम


क्षेत्र की जनता उन्हें खुब प्यार करती थी ओर इसका लाभ सोमेश चंद्र सोरेन को मिल रहा है. वे जहां भी जा रहे हैं उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. श्री राम ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से घाटशिला मे चुनाव प्रचार में थे और कई क्षेत्रों में उन्होने दौरा किया. जहां भी वे गये वहां झामुमो को अपार समर्थन मिला. पूर्व मंत्री ने कहा कि आज झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कर रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश वासी और घाटशिला के लोगों को मिल रहा है. इसका फायदा भी झामुमो प्रत्याशी को मिलेगा.
बाबुलाल सोरेन पिछले 2024 के घाटशिला विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी थे और उन्हे झामुमो के रामदास सोरेन ने 22446 वोंटो से हरा था. रामदास सोरेन को 98356 और बाबुलाल सोरेन को 75910 मत मिले थे. जबकि तीसरे स्थान पर जेएलकेएम के रामदास मुर्मू को 8092 मत मिले थे. इस बार भी रामदास मुर्मू जेएलकेएम प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.