लातेहार। श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा बाजारटांड मैदान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों के कई अखाड़ों ने भाग लिया. उन्होंने अपने शस्त्र चालन कौशल से लोगों को प्रभावित किया. कई अखाड़ों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया. झांकी में संकट मोचन भवानी मंदिर जुबली चौक अखाड़ा को प्रथम पुरस्कार दिया गया. अखाड़ा के सचिव प्रदीप प्रसाद, सीतेश कुमार, अजय कुमार, नीतेश कुमार आदि ने पुरस्कार ग्रहण किया. पूर्व मंत्री सह महासमिति के मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ राम ने पुरस्कार वितरण किया. झांकी में अंबाकोठी अखाड़ा को दूसरा तथा श्रीराम सेना धर्मपुर अखाड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ताशा में पहले स्थान पर श्रीराम सेना धर्मपुर अखाड़ा और दूसरा पुरस्कार जुबली चौक अखाड़ा ने जीता. श्रीराम सेना धर्मपुर की ओर से अध्यक्ष बॉबी कुमार, महामंत्री अनिल प्रसाद, संरक्षक, अनिल सिंह, पवन कुमार, अमलेश सिंह व मनमोहन राम के अलावा सदस्य रवि कुमार, अनुज प्रसाद, विकास सिन्हा, अंकित कुमार, रमेश गुप्ता, सनी कुमार, सुनील सिंह, कारू प्रसाद व मंचू आदि मौजूद थे. शस्त्र, लाठी डंडा और तलवारबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा के सदस्यों को महासमिति के द्वारा तलवार देकर पुरस्कृत किया गया.
निर्णायक मंडली में मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ राम, संरक्षक जय कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रभात कुमार, विशाल भास्कर और रंजीत पांडेय मौजूद थे. मंच का संचालन अंकित पांडेय ने किया. मौके पर संबोधित करते हुए संरक्षक सह पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता आती है. उन्होने आगे कहा कि रामनवमी भगवान श्रीराम के जन्म का उत्सव है. भगवान श्रीराम ने समाज में एक आदर्श स्थापित किया था. हमें उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है.
कार्यक्रम में अंचल अधकिारी अरविंद देवाशीष टोप्पा, जिला पंचायतराज पदाधिकारी श्रेयांश ने भी भाग लिया. मौके पर पर महामंत्री राजन तिवारी, रघुबीर यादव, अमीत पांडेय, पंकज तिवारी, मनीष दास, रंजीत साहू, राकेश साहू, दुर्गा प्रसाद, गौरव दास, दिलेश्वर यादव, मनोज गुप्ता, शिवम कुमार, राज कुमार समेंत विभिन्न अखाड़ों के सैकड़ों लोग मौजूद थे.