लातेहार
सीआरपीएफ 11 वीं बटा़ ने पौधरोपण अभियान चलाया


लातेहार। शहर के किनामाड़ स्थित सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के शिविर परिसर में सोमवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया. इस अभियान के क्रम में शिविर परिसर में लगभग 600 फलदार पौधे लगाये गये. मौके पर कमांंडेंट याद राम बुनकर और अन्य अधिकारियों एवं बटालियन के जवानों ने अपने परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के पौधा लगाया.

मौके पर कमांंडेंट श्री बुनकर ने बताया कि सभी जवानों ने अपने परिवार के साथ दो-दो पौधे लगाये तथा पौधों की पूर्ण देखभाल करने का भी संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगा देने मात्र से हीं पर्यावरण दिवस का महत्व नहीं पूर्ण हो जाता बल्कि पौधों की देख भाल भी करना उतना हीं आवश्यक है. पेड़ लगाने से वायु को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है.

इस अभियान के तहत कुल पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इसकी शुरूआत पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाकर की गई थी. पांच जून से लेकर अब तक बटालियन ने अपने जिम्मेदारी क्षेत्र सरयू, सीमाखास एवं टोंगारी एवं लाभर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के लगभग दो हजार पौधे लगाये जा चुके है. मौके पर पितबास पंडा, द्वितीय कमान अधिकारी शोभनाथ यादव, उप कमांंडेंट मुकेश कुमार, उप कमाडेंट निरीक्षक विश्वकर्मा, निरीक्षक ललन कुमार रंजन, उप निरीक्षक योगेन्द्र निषाद तथा कैम्प के तमाम कार्मिक एवं उनके परिवार उपस्थित रहे.




