लातेहार
कृष्णा मुरारी ने रांची पहुंचकर किया रक्तदान

लातेहार। कहते हैं अगर दिल में मानव सेवा का जज्बा हो तो मीलों की दूरी कोई मायने नहीं रखती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है चंदवा के लोहरसी निवासी कृष्णा मुरारी ने. दरअसल रक्सी जमीरा चंदवा निवासी मुन्नी देवी पति ऋतु बसंत प्रजापति उम्र 52 वर्ष कैंसर पीडित है और रांची में अस्पताल में भर्ती है. चिकित्सकों ने उसे ओ पोजिटीवी रक्त की आवश्कता बतायी थी.
विज्ञापन
जब इस बात की जानकारी कृष्ण मुरारी को लगी तो वे 100 किलोमीटर की दूरी तय कर रांची सदर अस्पताल पहुंच कर रक्तदान कर उसकी जीवर रक्षा की. मुन्नी देवी के परिजनों ने कृष्ण मुरारी के प्रति आभार प्रकट किया. कृष्ण मुरारी ने बताया कि वह नियमित अंतराल में रक्तदान करते हैं. रक्तदान करना एक पुनित कार्य है और रक्तदान कर बहुत ही संतोष मिलता है.
विज्ञापन



