
महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ पारिष परिसर में आयोजित युवा संघ द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसका फाइनल मैच रविवार को हुआ. इसमें महिला-पुरुष वर्ग में कुरूद टीम विजय रही. इस फुटबॉल टूर्नामेंट मे महिला के 22 और पुरुष वर्ग के 38 टीम भाग लिया. फाइनल मैच के दौरान पुरस्कार वितरण के बाद पल्ली पुरोहित फादर सुरेश ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आपसी सौहार्द एकता और गांवों एकजुट करने के उद्देश्य से किया गया था, ताकि खेलकूद से सभी को अपने प्रतिभा निखर का मौका मिल सके. फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल क्रियान्वयन करने में फादर सुरेश, फादर दिलीप काथलिक सभा अध्यक्ष फुलदेव, विक्रम मिंज, रवि मिंज, अभय केरकेट्टा, नीलम लकड़ा,फुलजेन सहित सभी गांव के पंच का योगदान रहा.



