lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

 फुटबॉल टूर्नामेंट के बालक व बालिका वर्ग के फाइनल में कुरूद की टीम विजयी 

महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ पारिष परिसर में आयोजित युवा संघ द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसका फाइनल मैच रविवार को हुआ. इसमें  महिला-पुरुष वर्ग में कुरूद टीम विजय रही. इस फुटबॉल टूर्नामेंट मे महिला के 22 और पुरुष वर्ग के 38 टीम भाग लिया.  फाइनल मैच के दौरान पुरस्कार वितरण के बाद पल्ली पुरोहित फादर सुरेश ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आपसी सौहार्द एकता और गांवों एकजुट करने के उद्देश्य से किया गया था, ताकि खेलकूद से सभी को अपने प्रतिभा निखर का मौका मिल सके. फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल क्रियान्वयन करने में फादर सुरेश, फादर दिलीप काथलिक सभा अध्यक्ष फुलदेव, विक्रम मिंज, रवि मिंज, अभय केरकेट्टा, नीलम लकड़ा,फुलजेन सहित सभी गांव के पंच का योगदान रहा.

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button