लातेहार। आत्मनिर्भर भारत के तहत लातेहार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 14 अक्टूबर की दोपहर 2:00 बजे से रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन, लातेहार में आयोजित की जायेगी. जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से इस विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है. जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाग लेगें. इसके अलावा कार्यक्रम में चतरा लोकसभा क्षेत्र सांसद कालीचरण सिंह एवं लातेहार विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रकाश राम भी भाग लेगें.