लातेहार
लातेहार को स्वच्छ व सुंदर बनाना है: राजीव रंजन


लातेहार। नगर प्रशासक, लातेहार राजीव रंजन की अध्यक्षता में एसएलआरएम प्रोजेक्ट लातेहार को ले कर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानो होटल, मेडिकल से संबंधित दुकानों, हॉस्पिटल, एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के के सदस्य आदि मौजूद थे. उक्त बैठक में नगर प्रशासक ने एसआरएलम प्रोजेक्ट लातेहार की जानकारी दी. उन्होने कहा कि लातेहार को सुदंर व स्वचछ बनाना है.
उन्होने बताया कि सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखा जाना है. उक्त प्रोजेक्ट्स से जुड़ी महिलाओं के द्वारा संबंधित कचरे को कलेक्ट किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य न केवल जिले को कचरा मुक्त और पर्यावरण अनुकूल बनाना है बल्कि महिला सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन की दिशा में काम करना है.
इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक बेसलाइन सर्वेक्षण किए गए हैं और अब तक 850 से अधिक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है. उन्हें कचरा प्रबन्धन, कचरा पृथक्करण, पुनर्चक्रण और वैज्ञानिक तरीके से अपशिष्ट निस्तारण की विधियों में प्रशिक्षित किया गया है. उन्होने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से इस परियोजना के बारे में जानकारी को साझा करने की अपील की.
श्री रंजन ने कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में पूरे जिले को कचरा मुक्त बनाना है और इसमें सबों की सहभागिता आवश्यक है. बैठक में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, जया लक्ष्मी भगत, डा आनंद किशोर दांगी, होटल प्रबंधक जीतेंद्र ठाकुर, शुभम कुमार समेंत कई प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि मौजूद थे.