lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

ग्रामीणों ने कोल वाशरी खोलने का विरोध किया

Latehar Villagers protested against opening of coal washery.

लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड के ओल्हेपाठ में कथित रूप से जमीन का फर्जी कागजात बनाकर प्रस्तावित कोल वाशरी खोलने का रैयतों ने विरोध किया है. गुरुवार को गांव के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर कार्य कर रही मेसर्स ओमकार कॉल वाशरीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों के पूर्वजों की जमीन को फर्जी कागजात बनाकर कंपनी को दे दी गई है.जिस जमीन को फर्जी कागजात के सहारे कंपनी को स्थानांतरण किया गया है.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उसका टाइटल सूट न्यायालय में चल रहा है. उसके बावजूद भी जबरन कंपनी द्वारा कार्य करने के फिराक में है. रैयतों का कहना है कि आदिवासी सरकार में आदिवासी की जमीन को ही लूटी जा रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित पांडेय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन किया. पांडेय ने कहा कि किसी भी कीमत पर आदिवासियों की जमीन को छीनने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक मिलीभगत से भू माफिया गरीब और साधनहीन परिवारों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें प्लांट खुलने से स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी दुष्प्रभावों को लेकर गंभीर चिंता है. धूल, प्रदूषण, जलस्रोतों की समस्या और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने वाशरी योजना को वापस लेने की मांग की.  ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी जमीन व गांव की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा. मौके पर शंकर उरांव, वीरेंद्र उरांव, राम कृष्णा उरांव, राजेश उरांव, निरंजन उरांव, राम गोविंद उरांव समेत गई महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button