लातेहार
ग्रामीणों ने कोल वाशरी खोलने का विरोध किया
Latehar Villagers protested against opening of coal washery.

लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड के ओल्हेपाठ में कथित रूप से जमीन का फर्जी कागजात बनाकर प्रस्तावित कोल वाशरी खोलने का रैयतों ने विरोध किया है. गुरुवार को गांव के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर कार्य कर रही मेसर्स ओमकार कॉल वाशरीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों के पूर्वजों की जमीन को फर्जी कागजात बनाकर कंपनी को दे दी गई है.जिस जमीन को फर्जी कागजात के सहारे कंपनी को स्थानांतरण किया गया है.







