लातेहार
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है अपना कर्म करो, फल की चिंता हम पर छोड़ दो: लक्षमण यादव

लातेहार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार की रात प्रांतीय यादव महासभा के तत्वावधान में शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन (टाउन हॉल) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव के अलावा प्रांतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष मोहर यादव, वृंद बिहारी यादव, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, रंजीत यादव, संतोष यादव, बलवंत यादव एवं रंजन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कर्म की महत्ता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और लगन से करना चाहिए. तुम सिर्फ अपना कर्म करो फल की चिंता हम पर छोड़ दो. उन्होने कहा कि गीता ज्ञान संपूर्ण मानवता के लिए पथ प्रदर्शक है. श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा की महत्ता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब वह अवतार लेते हैं. जिला अध्यक्ष मोहर यादव ने श्रीकृष्ण के वचन हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं और हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से करने की शिक्षा देते हैं.

बलवंत यादव ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का जिक्र किया और उससे जुड़ी प्रेरणादायी कथाओं को बताया. इस दौरान बिहार के छपरा व बैशाली आए हुए कलाकार टुनटुन यादव व संतोष कुमार ने महफिल को खुशनुमा बना दिया. श्रोता लोग घूमने को मजबूर हो गये. इस दौरान भक्ति और उल्लास के साथ सभी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आनंद लिया. कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय यादव महासभा के सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.




