लातेहार
आनंद मोटर्स के नये ब्रांच का उद्घाटन


महुआडांड ( लातेहार)। आनंद मोटर्स अधिकृत महिन्द्रा एंंड महिन्द्रा लिमिटेड का सोमवार को महुआडांड स्थित कृष्णा प्रसाद के आवासीय परिसर में नये ब्रांच का उद्घाटन किया गया. शो रूम का विधिवत उद्घाटन आनंद मोटर्स के सेल हेड राजमनी विश्वकर्मा, आनंद मोटर्स के जनरल मैनेजर प्रमोद श्रीवास्तव, एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक रिक्की कुमार, समाजसेवी अजय प्रसाद, संदीप कुमार, संजय राय, सहजाद आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.

मौके पर उपस्थित लोगों को लोगो से सहयोग करने की अपील करते हुए आनंद मोटर्स के सेल हेड राजमनी विश्वकर्मा ने कहा कि इस ब्रांच से महिन्द्रा की सभी गाड़िया की फाइनेंस एवं बिक्री की जायेगी. यंहा ब्रांच खुल जाने से अब यंहा के लोगों को डालटनगंज या रांची जाने की जरूरत नही पड़ेगी. वहीं के कीमत पर गाड़ी उपलब्ध कराई जायेगी.

आनंद मोटर्स के जनरल मैनेजर प्रमोद श्रीवास्तव ने सभी ग्राहकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महिन्द्रा अब आपके द्वार पहुंच गया है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शुरूआती दौर में तीन महीने फ्री ऑफ कोस्ट चार्जिंग की भी व्यवस्था रहेगी. समाजसेवी अजय प्रसाद ने कहा कि यह महुआडांड के लिए गर्व का विषय है.




