राज्य
कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन

महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पंचायत चटकपुर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज एवं मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने किया. पंचायत अध्यक्ष सहित पूरी पंचायत कमिटी का चुनाव सर्वसहमति से किया गया.

नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद ने कहा कि जीपीसीसी का गठन जनता की सेवा का अवसर है. हम गरीब, किसान ,मजदूर एवं नौजवान के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करेंगे और कांग्रेस का संदेश हर बूथ तक पहुंचाएंगे.

संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है. मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव रामनरेश ठाकुर, कांग्रेस प्रखण्ड महिला अध्यक्ष फ्रिदा कुजूर, महुआडांड़ प्रखण्ड उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, महुआडांड़ प्रखण्ड कांग्रेस महासचिव जमुना प्रसाद, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर, युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अमीर सुहेल , कांग्रेस के वरिष्ट नेता रानू खान,सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.




