SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

पुलिस कम्युनिटी प्रोग्राम के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, जामडीह की टीम विजेता

Advertisement

महुआडांड़(लातेहार)। थाना क्षेत्र के ओरसा पंचायत के जामडीह गांव में गुरूवार को सिविक एक्शन प्लान के तहत पुलिस कम्युनिटी प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना एवं युवाओं को खेल व सामाजिक कार्यों की ओर प्रेरित करना था. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, एसएसबी के कमांडेंट राजेश सिंह, एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, सीओ संतोष बैठा, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं ओरसा पंचायत की मुखिया अमृता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थीं.

Advertisement

एसपी कुमार गौरव ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस और आमजन के बीच की दूरी कम होती है और युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोका जा सकता है. उन्होंने युवाओं को खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फुटबॉल टूर्नामेंट रहा. जिसमें बालक वर्ग की पांच एवं बालिका वर्ग की दो टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में जामडीह और कोकरूठपाठ के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. शानदार प्रदर्शन करते हुए जामडीह की टीम ने विजयी ताज हासिल किया. बालिका वर्ग में भी स्थानीय टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल भावना का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, तथा खेल सामग्री प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल आदि शैक्षणिक सामग्री भी वितरित की गई.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button