

महुआडांड़(लातेहार)। थाना क्षेत्र के ओरसा पंचायत के जामडीह गांव में गुरूवार को सिविक एक्शन प्लान के तहत पुलिस कम्युनिटी प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना एवं युवाओं को खेल व सामाजिक कार्यों की ओर प्रेरित करना था. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, एसएसबी के कमांडेंट राजेश सिंह, एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, सीओ संतोष बैठा, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं ओरसा पंचायत की मुखिया अमृता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थीं.





