

लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अंंबवाटोली से पुलिस ने एक नाबालिग बाइक चोर को पकड़ कर पलामू सुधार गृह भेजा है. वह पिछले 15 अगस्त से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि वह कांड संख्या 40/25, 15/08/2025, धारा- 303(2)/3(5) बीएनएस का नामजद आरोपी था. प्राथमिकी अभियुक्त को विधिवत निरुद्ध कर न्यायालय, लातेहार में उपस्थापन पश्चात सुधार गृह, पलामू भेजा गया.

वह पहले भी मोबाइल चोरी में पकड़ा जा चुका है. उन्होने बताया कि बीते 15 अगस्त को बड़ाईक टोली से दो नाबालिग बाइक चोर मोटरसाईकिल चोरी कर भाग रहे. पुलिस ने मौके पर एक नाबालिग को पकड़ कर सुधार गृह भेज दिया था. जबकि दूसरा फरार हो गया था. पुलिस ने उसे निरूद्ध कर न्यायालय में उपस्थापित करने के बाद पलामू सुधार गृह भेज दिया है.





