cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

हजरत अंजान शाह दाता के मजार पर 26 अप्रैल को होगा उर्स

उर्स कमिटि की बैठक संपन्‍न

महुआडांड़ (लातेहार)।  महुआडांड़ के नगर प्रतापपुर स्थित हजरत अंजान शाह दाता के मजार पर आगामी 26 अप्रैल को उर्स मुबारक व कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसे ले कर महुआडांड़ जिला परिषद डाक बंगला में उर्स कमिटी की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्‍यक्षता कमिटि के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम ने की. बैठक में उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो मुस्तकीम के व इस्तखार अहमद ने एक’एक कव्वाल का खर्च स्वयं वहन करने की अपनी सहमति प्रदान की.

Advertisement

बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह को आमंत्रित किया जायेगा. जबकि विशिष्ट अतिथियों में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेंत अन्‍य गणमान्‍य लोग रहेगें.  अंजान शाह दाता के मजार पर होने वाले लंगर का जिम्मा सफरूल खान के द्वारा लिया गया. अन्य खर्च के लिए लोगों से मिलकर सहयोग लेने की बात की गई.

Advertisement

सभी कार्यों के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई गई है ताकि सभी कार्यों को सफलतापूर्वक किया जा सके. बैठक में मुख्य रूप से जामा मस्जिद के सदर इमरान अली सेक्रेटरी मजहर खान, हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, महामंत्री भानू प्रसाद, प्रखंड उप प्रमुख अभय मिंज, आजाद अहमद, रामनरेश ठाकुर, परवेज आलम, अजीत पाल कुजूर, नूरुल हसन, बशारत अली, अजय प्रसाद, हयूम अंसारी, शाहिद अहमद, मो आलम, किशोर तिर्की व भरत प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button