बरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़राज्यलातेहार
नौकरी के नाम पर पैसा ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
लातेहार। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी रंजीत टुडू को पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्द्धमान जिले से गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रंजीत टुडू बरवाडीह में केपीटीएल कंपनी के कर्मी के रूप में काम करता था. वह बरवाडीह में ही किराए के मकान में रहता था. इस दौरान उसने कई स्थानीय युवको से दोस्ती की और उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया.
इस दौरान वह पैरा गांव निवासी अजय कुमार सिंह व उसके कई दोस्तों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो गया. ठगी का शिकार हुए युवकों के द्वारा 26 सितंबर 2024 को बरवाडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापामारी अभियान उसके पैतृक घर पूर्वी बर्द्धमान जिले में चलाया गया.
एसपी को मिली गुप्त सूचना पर उसे पिछले 18 सितंबर को उसे उसके पैतृक घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर लगातार पुलिस टीम काम कर रही थी. सब इंस्पेक्टर श्याम नारायण ओझा के साथ पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 


