लातेहार
जिला परिषद की बैठक में लाये गये कई मामले

लातेहार। मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपाध्यक्ष अनिता देवी व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे. सबसे पहले पूर्व की बैठक मे लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी.

बैठक शुरू होने पर लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने जिले के कई प्रखंडो मे कल्याण विभाग से बनने वाले सरना स्थल योजना में गड़बड़ी का मामला उठाया. उन्होने समाज कल्याण विभाग से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रो मे आपूर्ति किये गये सामानो की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये. श्री उरांव ने जिले के विकास कार्यो मे मजदूरों को उचित मजदूरी नही मिलने का मामला रखा, जिस पर संज्ञान लेते हुए उचित निर्णय का आश्वासन दिया गया.

मनिका प्रखंड के जिप सदस्य बलवंत सिंह ने बरवाडीह प्रखंड के नवरनागू गांव के 23 रैयतों के मनिका के पटना वन भूमि क्षेत्र मे पुनर्वास का मामला उठाया. श्री सिंह ने कहा कि पीटीआर द्वारा बिना ग्राम सभा कराये पुनर्वास की योजना बनाई गई जो गलत है. श्री सिंह ने मनिका प्रखंड मुख्यालय मे स्ट्रीट लाई लगाने और जिला परिषद से दुकान बनाने का मामला रखा. इसके अलावा अन्य जिप सदस्यो ने अपने-अपने क्षेत्र की कई समस्याओ का मामला उठाया, जिस पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियो को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.




