


आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नेतरहाट पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. मैराथन के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिला खेल पदाधिकारी को खेल संघों से समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को जिले के स्कूल, कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत खेल प्रतिभाओं को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करने को कहा गया है. दौड़ प्रतियोगिता के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ को आयोजन अवधि में विधि-व्यवस्था संधारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के खेल प्रेमियों, युवाओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा नेतरहाट हिल मैराथन को सफल बनाकर नेतरहाट पर्यटन को नई पहचान दिलाने में सहयोग करें.