lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है: चंद्रशेखर

लातेहार। आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत सोमवार को जिले के चंदवा प्रखंड की बरवाटोली पंचायत में आयोजित विशेष शिविर का शुभारंभ राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चन्द्रशेखर द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा सचिव को पौधा भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

शिविर में धोती-साड़ी, कंबल, भू लगान रसीद वितरण, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, जेएसएलपीएस आईडी कार्ड, हरा राशन कार्ड, स्कूल यूनिफॉर्म, साईकिल वितरण, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. जेएसएलपीएस से जुड़ी दीदियों को ऋण से लिंकेज प्रदान किया गया एवं पीएम विश्वकर्मा लोन, सर्वजन पेंशन योजना सहित विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया. इस अवसर पर अन्नप्राशन एवं गोदभराई किया गया. उन्होंने लाभुक माताओं एवं बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है. मौके पर सचिव श्री चन्द्रशेखर के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया. साथ ही निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा सीधे ग्रामीणों से संवाद भी किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी पात्र लाभुक को योजनाओं से वंचित न रहने दिया जाए. अधिकतम संख्या में लोगों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर कई सेवाएं सुलभ हो रही हैं, जिससे प्रशासन और आमजन के बीच दूरी कम हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि शिविरों में पारदर्शिता एवं समयबद्ध सेवा प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है. यह शिविर आमजन को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा, मुखिया , संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button