लातेहार
गणेश महोत्सव को ले कर बैठक संपन्न
27 अगस्त को धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाने का लिया गया निर्णय


लातेहार। आगामी 27 अगस्त को शहर के मुख्य पथ पर चट्टी मुहल्ला में गणेश महोत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा. आयोजन की तैयारियों के लिए राधाकृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में आम लोगों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता निर्मल महलका ने की. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 27 अगस्त को धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. गणेश महोत्सव की जानकारी देते हुए निर्मल महलका ने बताया कि 27 अगस्त को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं विधि विधान से पूजा आरंभ की जाएगी.

जबकि 28 अगस्त को गणेश वंदना एवं हवन संपन्न होगा एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. श्री महलका ने गणेश महोत्सव को सफल बनाने में भक्त तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है. मौके पर विजय प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार अग्रवाल, ब्रजेश कुमार अग्रवाल, विनय प्रसाद, विनय प्रसाद, रविनाथ गुप्ता, अमीत कुमार, विशाल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आनंद कुमार, मिथुन प्रसाद, सुनील प्रसाद आदि मौजूद थे.




