लातेहार
मिथिलेश बने श्रीरामनवमी पूजा समिति हरैया मोड़ के अध्यक्ष
चंदवा ( लातेहार)। शिव मंदिर श्रीराम चौक हरैया मोड़ परिसर में रामनवमी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रामनवमी धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया और इसके लिए समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष मिथलेश कुमार साहू को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष जवाहर जायसवाल व बिजेंद्र साहू, सचिव राहुल जायसवाल, उप सचिव छोटू रजक को बनाया गया.
