लातेहार
विधायक प्रकाश राम ने जारी की विधायक प्रतिनिधियों की सूची
भाजपा नेता पवन कुमार ने दी शुभकामनाएं


राजकिशोर पासवान पिता स्व रामरूवरूप पासवान ग्राम कोमर बालुमाथ को युवा कार्य एवं खेलकूद विभाग, लवकुश सिंह पिता प्रह्लाद सिंह ग्राम भाटचतरा बारियातू को भू-अर्जन, भूमि सुधार व राजस्व विभाग, महेंद्र प्रसाद (अनिल प्रसाद) पिता स्व जयलाल साहू, बारियातू को पेयजल व स्वच्छता विभाग, शैलेश कुमार सिंह पिता स्व उदित नारायण सिंह ग्राम कोमर बालुमाथ को विद्युत विभाग, राजू उरांव पिता राखो उरांव ग्राम चेतर चंदवा को समेकित जनजाति विकास अभिकरण(आईटीडीए), विनिता टोप्पो पिता स्व जॉन टोप्पो ग्राम चेताग बालुमाथ को समाज कल्याण विभाग,
उमर आलम पिता हिफजुर्र रहमान ग्राम डिही लातेहार जिला कल्याण विभाग, देवनदंन प्रसाद पिता सव बखौर साहू ग्राम गाड़ी, बारियातू को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति एवं जिला अस्पताल प्रबंधन समिति, प्रभात कुमार गुप्ता पिता रामरेखा प्रसाद ग्राम मुरूप लातेहार को सीएसआर ( डीवीसी) गतिविधियों का लातेहार विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि मनोनित किया है.भाजपा नेता पवन कुमार ने सभी मनोनित विधायक प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है।