lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

विधायक नेमरा पहुंच कर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

MLA reached Nemra and paid tribute to Shibu Soren

लातेहार। लातेहार विधानसभा के प्रकाश राम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जाना झारखंड की राजनीति, समाज और आदिवासी अस्मिता के लिए अपूरणीय क्षति है। वे गरीब, वंचित और शोषित वर्ग की आवाज थे और झारखंड राज्य निर्माण में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही.

Advertisement

विधायक प्रकाश राम शनिवार को शिबू सोरेन के निवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की. उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि गुरुजी के आदर्शों और संघर्ष की गाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. इस दौरान विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने न सिर्फ झारखंड की पहचान बनाई बल्कि यहां के संसाधनों और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके जाने  से एक युग का अंत हो गया है। मौके पर लातेहार विधायक के साथ कई कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button