लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के पहल पर प्रखंड के बेतला पंचायत के ग्राम अखरा, बगीचा, कोलपुरवा, बेतला सहित आसपास के क्षेत्रों में कार्डधारियेां को दो माह राशन शीघ्र ही मिलेगा. बता दें कि इन इलाकों में राशन वितरण में व्यापक अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. ग्रामीणों ने विधायक से इसकी शिकायत की थी. इसे विधायक रामचंद्र सिंह ने से संज्ञान लिया है. उन्होंने कहां कि इन गांवों के कई लाभुकों को दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 माह का राशन अब तक नहीं मिलने की शिकायत की है. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि उन्होने आपूर्ति विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर मामले के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहां कि किसी भी हाल में पात्र लाभुकों को उनके हक का राशन मिलने से वंचित नहीं किया जाएगा. विधायक ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द सभी वंचित लाभुकों को दो माह का राशन एक साथ उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को राशन वितरण में पारदर्शिता बनाये रखने एवं लाभुकों को समय पर राशन देने का निर्देश दिया है.