


इस टक्कर में सनोज यादव सड़क में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से उसे ले कर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरूवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी रफ्तार में थी और चालक ने उस पर अपना नियंत्रण खो दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार भी सड़क पर पलट गयी. कार चालक को भी चोट आयी है. उसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गयी. मृतक के परिजन विशंभर व संतोष यादव ने बताया कि सनोज बुधवार को लातेहार आया था और रात में ही वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. उन्होने कार चालक पर तेज और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया. पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है.