राज्य
सांसद कालीचरण सिंह ने नीतिन गडकरी से मुलाकात की, सड़क परियोजनाओं को दी जानकारी


लातेहार। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होने क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं से मंत्री को अवगत कराया. सांसद ने झारखंड के चतरा, लातेहार और पलामू जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों के तीव्र विकास और नई सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति का आग्रह किया.

सांसद ने कहा कि मंत्री श्री गडकरी के दूरदर्शी नेतृत्व में देशभर में सड़क संरचनाओं का अद्भुत विकास हुआ है. इसका लाभ झारखंड को भी मिलना चाहिए. सांसद ने प्रमुख प्रस्तावों में चंदवा (NH-39) से डोभी (गया, बिहार) तक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, रांची (रातु, काठीटांड) से डोभी तक उच्च स्तरीय सड़क परियोजना, धार्मिक स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी और औद्योगिक क्षेत्रों एनटीपीसी, हिंडाल्को, डीवीसी, टीवीएनएल को जोड़ने वाले मार्गों पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से धार्मिक एवं औद्योगिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. निवेशक आकर्षित होंगे और युवाओं को नए रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे. सांसद ने विश्वास जताया कि प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति से चतरा लोकसभा क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों का संतुलित विकास सुनिश्चित होगा.




